देहरादून में युवती की गोली मारकर हत्या

जनमंच टुडे/ देहरादून।
देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित एक कालेज की डी-फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा की उसके सहपाठी ने दिनदहाड़े तमंचे से गोली मार दी। युवक तमंचा और बाइक को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार वंशिका बंसल पुत्री अशोक बंसल निवासी कृष्णाननगर ज्वालापुर हरिद्वार देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ कालेज के हॉस्टल में रहकर डी-फार्मा की पढ़ाई कर रही थी। गुरुवार शाम को वह सहेली के साथ कालेज हास्टल के बाहर एक दुकान में समान खरीद रही थी। इसी दौरान उसका सहपाठी आदित्य तोमर निवासी सुन्दरवाला रायपुर देहरादून अपनी बाइक से वहां पहुंचा और बातें करने के बाद वह वंशिका को जबरन खींचकर अपनी बाइक में बैठाने लगा, जिसका वंशिका ने विरोध किया। इसी दौरान आदित्य ने अचानक तमंचा निकाल कर वंशिका पर फायर झोंक दिया। गोली उसके सीने में जा लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।