मिट्टी का टीला भरभरा कर गिरा, तीन महिलाएं जिंदा दफन

जनमंच टुडे/ रुद्रप्रयाग।

रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक के चिरबटिया लुठियाग गांव  में घर की लिपाई के लिए मिट्टी खोद रही तीन महिलाओं पर अचानक मिट्टी की ढांग गिर गई। हादसे में तीनों जिंदा दफन हो गई। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरु करने के साथ ही प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में  रेस्क्यू किया। रेस्क्यू टीम ने महिलाओं का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। आशा देवी (40) पत्नी दिनेश सिंह,  सोना देवी (48) पत्नी पूरन सिंह एवं माला देवी (52) पत्नी रतन सिंह की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *