इन्टर कालेज की दीवार बारिश से ढही

पौडी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजकीय इन्टर कालेज डाबरी (रिखणीखाल) का मुख्य भवन की दीवार 30 अप्रैल को पहाडों में हो रही मूसलाधार बारिश व भयंकर तेज आंधी तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। भवन की दीवार टूटने की सूचना ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य एके द्विवेदी को दी तथा उन्होंने अपने उच्च अधिकारियांे को खबर कर दी। खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम यादव ने विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया तथा स्थानीय राजस्व उप निरीक्षक पटवारी को मौका मुआयना कराया तथा जांच आख्या उच्च अधिकारियों को देने की बात कही है।
मंगत सिंह रमोला केंद्रीय प्रवक्ता पहाड़ी पार्टी ने बताया कि विद्यालय मंे 205 छात्र छात्राएं व 16 अध्यापक अध्ययनरत व कार्यरत है। लाकडाउन होने के कारण एक बडी दुर्घटना होने से टल गई। ये भवन काफी जीर्ण क्षीण है, सत्तर के दशक का बना है। अनेक बार इसके मरम्मत के सम्बन्ध मंे उच्च अधिकारियो को अवगत कराया गया है। लेकिन सब मौन है। यहां दर्जनभर गाँवांे के छात्र पढने आते है। अब बरसात होने मे कुछ ही दिन शेष है समय रहते इस भवन की मरम्मत नही हुई तो हालत कुछ और होगी। ऐसे ही रिखणीखाल विकास खंड मे राजकीय इन्टर कालेज द्वारी बडखेत सिद्धखाल आदि कई विद्यालय है। कभी भी छात्र छात्राओं और शिक्षकों के साथ अप्रिय घटना घट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *