हरीश रावत 14 हजार वोटों से हारे

जनमंच टुडे/ देहरादून।
लालकुआं विधानसभा सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत की हार हो गई है। वह करीब 14 हजार वोटों से हारे। कांग्रेस के साथ ही वह अपनी भी नैया पार नहीं लगा पाए। भाजपा के प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने उन्हें मात दी है।बता दें कि, इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में हरीश रावत मुख्यमंत्री होते हुए दो सीटों उधमसिंह नगर की किच्छा विधानसभा सीट और हरिद्वार जिले की ग्रामीण सीट से चुनाव हार गये थे। इस बार भी कांग्रेस हाईकमान ने पहले उन्हें नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन जैसे ही वहां हंगामा हुआ तो हाईकमान में उन्हें रामनगर की जगह लालकुआं से टिकट दे दिया और वे हार गए।