एटीएम बदलक पैसे निकालने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

जनमंच टुडे/ कोटद्वार।
कोटद्वार के भाबर क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरी स्थित एक एटीएम में युवती का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक अन्य आरोपित अभी भी फरार चल रहा है। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस ने अलग-अलग बैंक के 25 एटीएम कार्ड, दस हजार रुपये नकदी व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। मामले को लेकर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीओ जीएल कोहली ने बताया कि दिगंबर सिंह पुत्र निवासी दुर्गापुरी ने मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी थी। सीओ ने कहा कि 27 फरवरी को उनकी बेटी प्रीति रावत नजदीकी एटीएम से पैसे निकालने गई थी। इस दौरान दो युवकों ने पैसा निकालने में उसकी मदद की। इस दौरान उन्होंने एटीएम पिन की जानकारी हासिल की। बाद में दोनों ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाल विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मामले की छानबीन शुरू की गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज से सूचनाएं एकत्र की। पुलिस टीम ने मामले में आरोपित प्रवेश उर्फ पप्पू, लवकुश निवासी ग्राम महतौली थाना देवबंद जनपद सहारनपुर हाल निवास रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को बृहस्पतिवार को सुखरो पुल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने पूर्व में भी ऐसी कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।