दो मंजिला मकान से गिर कर मजदूर की मौत

जनमंच टुडे/ ऋषिकेश।
ऋषिकेश के भरत बिहार में निर्माणाधीन दो मंजिला मकान में काम करते समय गिरकर मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार मार्ग से सटे भारत विहार क्षेत्र में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। आज सुबह मजदूर लेंटर खोलने का काम कर रहे थे। दो मंजिल के लेंटर की शटरिंग को खोलते समय मजदूर अचानक अनियंत्रित होकर जमीन पर जा गिरा। साथ के लोग उसे तुरंत एम्स ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की पहचान मुकेश (35 ) निवासी काले की ढाल हरिद्वार रोड ऋषिकेश के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।