हम अपनी खामियों को दूर करेंगे : गोदियाल

जनमंच टुडे/ देहरादून।
विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हार की जिम्मेदारी ली है। देहरादून में पत्रकारों से वार्ता करते हुए गोदियाल
ने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ी, उसके बावजूद कांग्रेस के पक्ष में लहर नहीं बनी जिसका उन्हें दुख है। गोदियाल ने कहा कि हम जनता को कांग्रेस की नीतियांआवर रणनीति नहीं समझा पाए। उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते मैं हर की नैतिक जिममेदारी लेता हूँ। गणेश गोदियाल ने कहा कि जनता के पास विकल्प था, सुनहरा मौका था जिसे जनता ने गंवा दिया। गोदियाल ने कहा कि हमने युवाओं को, बेरोजगारों को, महिलाओं को और आम जनता को लेकर कई सपने देखें। हमनेजनता से गैस के सिलेंडर 500 से अधिक न बढ़ने देने का वादा भी किया था। गोदियाल ने बीजेपी को जीत पर बधाई दी है। उन्होंने चुनकर आए कांग्रेसी विधायकों से सार्थक विपक्ष की भूमिका निभाने की अपील की। गोदियाल ने कांग्रेस का साथ देने, और उम्मीदों को बनाए रखने के लिए जनता को धन्यवाद दिया। गोदियाल ने कहा कि हम कमियों को सही करेंगे। हमारे इरादे बुलंद हैं और हम बुलंद इरादों के साथ आगे भी काम करेंगे।