व्यापारिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर पर प्रतिबन्धित

लक्ष्मण सिंह नेगी।
जनमंच टुडे/ ऊखीमठ।
ऊखीमठ गैस एजेन्सी ने विकासखण्ड के अन्तर्गत सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया है। सभी होटल, लॉज स्वामियों को व्यवसायिक गैस सिलेंडर प्रयोग करने की सलाह दी है। साथ ही ऊखीमठ गैस एजेन्सी ने सभी होटल, लॉज स्वामियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान किसी होटल या लॉज में व्यवसायिक गैस सिलेंडर के बजाय घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करते हुए पाये गये तो होटल या लॉज स्वामी स्वयं जिम्मेदार होगा। जानकारी देते हुए ऊखीमठ गैस एजेन्सी प्रबन्धक यशवन्त गुसाई ने बताया कि ऊखीमठ गैस एजेन्सी में 500 व्यवसायिक गैस कनेक्शन पंजीकृत है जबकि माह में 50 से 55 व्यवसायिक गैस सिलेंडर ही भरे जाते है इससे साफ जाहिर हो गया है कि अधिकांश होटल लॉज में व्यवसायिक गैस सिलेंडर के बजाय घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड ऊखीमठ का केदार घाटी से लेकर तुंगनाथ घाटी का अधिकांश भूभाग यात्रा मार्ग से जुडा़ हुआ है तथा यात्रा मार्गो के जुड़े सौडी से लेकर गौरीकुण्ड, गुप्तकाशी से चौमासी, कुण्ड से रासी, ऊखीमठ से चोपता यात्रा मार्गो पर वर्ष भर होटल लॉज का संचालन होते रहते हैं फिर भी ऊखीमठ गैस एजेन्सी से प्रति माह 50 से 55 व्यवसायिक गैस सिलेंडरों का भरा जाना चिन्तनीय है। उन्होंने बताया कि होटल, लाज में घरेलू गैस सिलेंडरों के उपयोग की शिकायतें लम्बे समय से मिल रही थी। शिकायत मिलने पर ऊखीमठ गैस एजेन्सी द्वारा कई बार होटल, लाज स्वामियों से कई बार व्यवसायिक गैस सिलेंडर उपयोग करने की गुहार लगाई गयी है, मगर फिर भी होटल ,लॉज में व्यवसायिक गैस सिलेंडरों के बजाय घरेलू गैस का उपयोग निरन्तर हो रहा है। उन्होंने बताया कि होटल लॉज में व्यवसायिक गैस सिलेंडर के उपयोग के बजाय घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग होने पर कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में मानकों के आधार पर गैस वितरण करने की समस्या बन जाती है जिसका खमियाजा स्वयं ऊखीमठ गैस एजेन्सी को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने सभी होटल, लॉज स्वामियों से सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि निरीक्षण में किसी भी होटल या लॉज में व्यवसायिक गैस सिलेंडर के बजाय घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते हुए पाये गये तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी होटल, लॉज स्वामी की होगी।