भाजपा की जीत पर महिलाओं ने मनाया ‘ विजय उत्सव’

जनमंच टुडे/ देहरादून।
विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड सहित चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर साकेत कॉलोनी और भगवानदास कॉलोनी में महिलाओं ने विजय उत्सव मनाया । जीत पर महिलाओं ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य नेताओं को बधाई दी । कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत राष्ट्रवाद,विकास और सुशासन की जीत है। महिलाओं ने कहा कि आज देश के सभी वर्गों विशेषतः महिलाओं का मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास है । कहा कि भाजपा महिलाओं को लेकर जिस प्रकार से संवेदनशील है वह बहुत जरूरी है। कहा कि भाजपा ने महिलाओं को विशेष सम्मान दिया ,उनकी सामाजिक सहभागिता में वृद्धि की और महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष कदम उठाए । उत्तराखंड में महिलाओं को पैतृक संपत्ति में सह खातेदार बनाना बहुत महत्वपूर्ण है ।
इस अवसर पर रेनू भसीन, चंदर डोरा, रेनू सेतिया, विभा कुमार, माला बाली, नीलिमा अरोड़ा, कानन खजुरिया, गुंजन कुमार,गीता नैय्यर, गीता देउपा, शिखा भारद्वाज, सुषमा दुसेजा, निशा पुरी, किरन पुरी,
उपस्थित थीं।