कोरोना का हॉटस्पॉट बना एम्स ऋषिकेश

देहरादून। ऋषिकेश एम्स में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस के चलते अब दहशत बढ़ने लगी है। इसकी मुख्य वजह एम्स ऋषिकेश को माना जा रहा है। ऋषिकेश अभी तक कोराना सुरक्षित जोन रहा, लेकिन बीते 5 दिनों में कोराना पॉजिटिव मरीजों का हॉटस्पॉट बन गया है और इसकी मुख्य वजह ऋषिकेश एम्स को माना जा रहा है। इसके चलते अब यहां काम कर रहे कर्मचारियों से लोगों ने दूरी बनानी शुरू कर दी है और प्रशासन ने भी कदम उठाते हुए एम्स कर्मियों के लिए होटल और धर्मशालाएं रिजर्व करवानी शुरू कर दी हैं।
ऋषिकेश के उपजिला अधिकारी प्रेमलाल ने संबंधित विभागों के साथ नगर निगम कार्यालय में एक मीटिंग करके कार्य योजना तैयार करने को कहा है। वह यह सुनिश्चित कराना चाहते हैं कि शहरी क्षेत्र में संक्रमण ना फैल पाए और कोराना वॉरियर्स को भी कोई दिक्कत ना हो पाए और जनता में भी दहशत ना फैले। ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाई का कहना है कि ऋषिकेश में बड़ी आबादी क्षेत्र में एम्स कर्मी रहते हैं जिनका अपने घर आना जाना लगा रहता है। एम्स से लगातार कोरोना संक्रमण की खबरें पूरे शहर में फैली है जिससे लोगों में दहशत सी आ गई है। इन्हीं सारी बातों को मद्देनजर रखते हुए नगर निगम शहरी क्षेत्र के एम्स कर्मचारियों से अपील करते हुए कह रहा है कि वह प्रशासन द्वारा एम्स कर्मियों के लिए होटल पर धर्मशाला की जगह व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *