राज्य में टैक्समुक्त होगी “द कश्मीर फाइल्स”

जनमंच टुडे/देहरादून।
उत्तराखंड में फिल्माई गई फ़िल्म “द कश्मीर फाइल्स” राज्य में टैक्समुक्त होगी। कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए है। वही धामी फ़िल्म देखने राजपुर रोड स्थित एक मल्टीप्लेक्स पहुँचे और उन्होंने अंत तक पूरी फिल्म देखी। फ़िल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि भावनात्मक विषय पर बनी यह एक बेहतरीन फ़िल्म है। उन्होंने फ़िल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से फोन पर बात की और फ़िल्म के बेहतरीन निर्देशन पर उन्हें बधाई दी ।