कोटद्वार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
कोटद्वार। रोना वायरस से बचाव को लेकर लंबे समय से पुलिस प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंस अपनाए जाने की अपील के बाद भी लोगों पर इसका कोई खासा असर नहीं दिख रहा है। सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के बाद सोमवार सुबह बाजार खुलते ही खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं बैंकों के बाहर भी लंबी कतारें लग गई। इससे सोशल डिस्टेंस का फार्मूला पूरी तरह से फ्लॉप हो गया। हालांकि इस बीच जानकारी मिलते ही बाजार चैकी इंचार्ज कमलेश शर्मा ने लोगों को समझाकर सोशल डिस्टेंस के साथ ही मास्क लगाने के आदेश का पालन की अपील की।वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन का सोमवार से तीसरा चरण शुरू हो गया है। अभी तक कोरोना से बचाव का सबसे कारगर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग को माना जा रहा है, लेकिन सोमवार को दुकानों व सार्वजनिक स्थानों में लोग से इससे परहेज करते नजर आये। वहीं दोपहिया वाहनों में भी दो और तीन सवारियां बैठ रही है। एक ओर प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील कर रहा है। इसके लिए समय-समय पर ऐसे स्थानों के निरीक्षण भी हो रहे हैं लेकिन फिर भी लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए जाने को लेकर कहीं कोई जागरुकता नहीं दिखी। हालांकि रास्ते में जो भी लोग सोशल डिस्टेंस के बिना खरीदारी करते दिखे उनको सख्ती से हिदायत दी