वैन की ट्रोली से हुई टक्कर, तीन की मौत

हरियाणा।
हरियाणा के पानीपत जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जिसमें परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घायलों में छह साल की बच्ची भी है। हादसा जीटी रोड पर अहर-कुराना गांव के पास हुआ है। परिवार के 11 सदस्य जींद से रात एक बजे पानीपत के समालखा स्थित चुलकाना धाम दर्शन करने के लिए आए हुए थे। सुबह छह बजे जहां इको वैन और ईंटों से लदी ट्रॉली की टक्कर हो गई। जिससे वैन में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस में शवों और घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। हादसे में घायल 6 साल की बच्ची समेत तीन हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि मृतक परिवार के लोग पिल्लूखेड़ा का रहने वाले थे, वह अपने जिसके बाद सुबह पूजा करके वापस अपने घर लौटे तो तभी सामने से आ रही टों से भरी ट्रॉली ने ईको वैन को सामने से टक्कर मार दी। जिसके चलते यह भयानक हादसा हो गया। पुलिस शव बरामद कर सबसे पहल मरने वालो की शिनाख्त की। जिसमें विकास (19), सचिन (24), सुशील (26) शामिल हैं, वहीं जो घायल हुए हैं उनमें साक्षी (06) पुत्री सुशील, सोमदत्त (25), विक्रम (20), रुपेंद्र (16) हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।