करेंट से एक की मौत

जनमंच टुडे/ बागेश्वर।
बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से ग्रामीण बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीण घायल को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जगथाना गांव के भेहलकोडा तोक में एक मकान के लिंटर डालने के लिए झाप तैयार की जा रही थी। इसी दौरान एक लोहे का पाइप वहां से गुजर रही बिजली की लाइन से टकरा गया। पास में काम कर रहे कुंजर सिंह (44) पुत्र मंगल सिंह करंट की चपेट में आ गया और करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस पड़ा। आनन-फानन में ग्रामीण कुंजर को जिला अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने कुंजर को मृत घोषित कर दिया।