आज मिले 18 संक्रमित

जनमंच टुडे/ देहरादून।
राज्य में आज 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, 10 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। 2022 में ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 91916 हो गया है।
उत्तराखंड में वर्तमान में 349 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, वर्ष 2022 में अब तक 271 लोगों की संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 06, अल्मोड़ा 02, चमोली में 01, हरिद्वार में 03, नैनीताल में 03, पौड़ी रुद्रप्रयाग में 01, टिहरी में 02, नए मरीज चिन्हित हुए हैं।