चाकू लेकर महिला के घर पहुंचा पुलिस का सिपाही

जनमंच टुडे/ रामनगर।
कुत्ते के भौंकने पर नशे में धुत्त पुलिस के एक सिपाही का महिला से विवाद हो गया। सिपाही ने महिला से गाली-गलौज की और चाकू लेकर महिला के घर पहुंच गया। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रामनगर पीरूमदारा चौकी में तैनात एक सिपाही शोकरधाम कालोनी में रहता है। कालोनी में ही प्रेमवती नाम की एक महिला भी अपने परिवार के साथ रहती है। महिला का आरोप है कि गत रात को सिपाही नशे में धूत्त होकर मोहल्ले में आया तो कुत्ता भौंकने लगा। इस पर वह गालीगलौज करने लगा।इसके बाद वह चला गया। इसके बाद वह करीब सवा नौ बजे नशे में धुत्त होकर उनके घर के बाहर दोबारा आया और गाली-गलौज करने लगा और इस दौरान उसके हाथों में चाकू था और गेट पर लात मारने लगा । पुलिस के सिपाही की यह करतूत
घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अगली सुबह प्रेमवती ने कोतवाली पहुंचकर सिपाही के खिलाफ नामजद तहरीर दी । तहरीर में बताया कि उनके घर के बाहर एक कुत्ता सिपाही पर भौंका था, जिसे लेकर नशे में धुत्त सिपाही उनके घर पहुंचा और गालीगलौज करने लगा । जिसका विरोध किया गया। कुछ समय बाद वह फिर दोबारा हाथ मे चाक़ू लेकर पहुँचा और गेट पर लात मार कर उसे तोड़ने का प्रयास किया। साथ ही गालियां देने लगा। इस मामले में कोतवाल अरुण सैनी का कहना है कि सिपाही के खिलाफ शिकायत मिली है। जांच कराई जा रही है,जांच के बाद उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।