श्रीनगर में नहाते समय अलकनन्दा में डूबे दो युवक

जनमंच टुडे/ पौड़ी।श्रीनगर।
जनपद पौड़ी के श्रीनगर के श्रीकोट के चौरास पुल के पास अलकनंदा में नहाने समय राजस्थान के दो पर्यटक भ गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार आज राजस्थान के दो पर्यटक अलकनंदा में नहाते समय तेज़ बहाव में बह गए। मामले की सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत राहत एवं बचाव दल को बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टीम को एक युवक को बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी पहचान राजस्थान निवासी 19 वर्षीय अंकित चौधरी (19) के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी भरतपुर निवासी हरिओम का कोई पता नहीं चल पाया है।