भक्तों के लिए सजा मां पूर्णागिरि का दरबार11
जनमंच टुडे/टनकपुर।
उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ मां पूर्णागिरि मेले का शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। 15 जून तक संचालित होगा। इस अवसर पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि मां पूर्णागिरि ने इस बार उन्हें अपने दरबार में बुलाया है। आज से उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ मां पूर्णागिरि का विधिवत उद्घाटन हो गया है। तीर्थ यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन व मंदिर समिति द्वारा व्यवस्थाएं की गई है। वही उन्होंने मेले में एक अधिकारी की विशेष तौर से इसलिए तैनाती की बात कही जो सिर्फ मेला अवधि में आने वाले मेलार्थियों से मेले की बेहतरी हेतु सुझाव लेगा।। श्रद्धालुओं के सुझाव की समीक्षा कर आने वाले मेले को ओर बेहतर किया जाएगा। कुमाऊं कमिश्नर ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी मेले को स्वच्छ बनाने व मेले में लाने वाले श्रद्धालुओं से प्रदूषण फैलाने वाली सामग्री को वापस ले जाकर नष्ट करने की बात कही। कुमाऊं कमिश्नर ने कहा की प्रशासन व मेला समिति आपसी सामंजस्य से बेहतर मेला व्यवस्थाओं को स्थापित करे, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सके। इसके साथ ही कमिश्नर रावत ने मेला समिति से मेले को राजकीय किए जाने के प्रस्ताव को भेजने की बात कही ताकि शासन से आस्था के केंद्र पूर्णागिरी मेले को सरकार माध्यम से राजकीय किया जा सके।