मयखानों के बाहर उमड़ी पियक्कड़ों की भीड़

40 दिन बाद लॉकडाउन थ्री के पहले दिन खुलीं वाइन शॉप, लगी लंबी लाइनें
देहरादून। कोरोना लॉकडाउन जब से लागू हुआ तब से उत्तराखंड में वाइन शॉप बंद थीं, जिन्हें लॉकडाउन थ्री के पहले दिन खोल दिया गया है। 40 दिन बाद शराब के ठेके खुलने पर शॉप के बाहर लंबी लाइन लगी दिखीं। शहर में कुछ शराब की दुकान न खुलने से कुछ उपभोक्ताओं को मायूसी हाथ लगी। पहले दिन शहर के भीतर अंधिकांश ठेके न खुलने के कारण देशी शराब के लिए मारामारी देखने को मिली। ऊपर से खुली दुकानों में से कई पास रैगूलर ब्रांड नहीं मिल पाया।
सोमवार से पाबंद क्षेत्रों को छोड़कर शराब और बीयर की दुकानें खोली गई। इस दौरान सेल्समैन ग्लव्स पहने दिखे। दुकानों के बाहर खरीदारों के बीच छह फीट की दूरी रखनी अनिवार्य की गयी थी। एक दुकान पर पांच से ज्यादा लोगों के खड़े रहने पर पाबंदी लगाई गयी थी। इसके अलावा यदि पांच से अधिक लोग रहते हैं तो पांचवें से छठे व्यक्ति के बीच 10 फीट का अंतर रखना पड़ा। दुकान के अंदर और बाहर सैनिटाइजर भी रखने के आदेश दिए गए थे। ताकि सफाई का ध्यान रखा जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। प्रशासन के आदेश है कि यदि शराब ठेकों पर सोशल डिस्टेंस की अनदेखी हुई तो ठेका संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कानून व्यवस्था भंग होने का खतरा हुआ तो ठेके को बंद कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *