बैठक के बाद ही उठेगा नाम से ‘पर्दा’

जनमंच टुडे/ देहरादून।
सोमवार सुबह 10 बजे प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी। भगत के शपथ लेने के बाद 11 बजे विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायकों नको गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ को लेकर सुरक्षा को चाकचौबंद कर दिया गया है । वही शाम को भाजपा विधायक मंडल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा। बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के हवाले से पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 4:30 बजे होने वाले बैठक में भाजपा के सभी विधायक मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी मुख्यमंत्री चयन को लेकर विधायकों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद ही मुख्यमंत्री के नाम को सार्वजनिक किया जाएगा।