सरकारी स्कूलों में चलेगी प्री-प्राइमरी कक्षाएं

जनमंच टुडे/ देहरादून।

  अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर राज्य के लगभग पांच हज़ार सरकारी स्कूलों में एक जुलाई 2022 से प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू की जाएगी। ये वो स्कूल हैं, जिनके परिसरों  में आंगनबाड़ी केंद्र भी चल रहे हैं। आंगनबाड़ी में आने वाले छात्रों को प्री-प्राइमरी में अक्षर और संख्या ज्ञान कराया जाएगा। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने एससीईआरटी को जल्द से जल्द प्री-प्राइमरी का पाठ्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने छात्रों की पुस्तकों को आकर्षक, सरल और चित्रों पर आधारित बनाने को कहा है। एससीईआरटी के अपर निदेशक डॉ. आरडी शर्मा ने बताया कि पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *