ट्रक खाई में गिरा, दो की मौत

जनमंच टुडे/ उत्तरकाशी।
जनपद के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुड़की से नौगाँव जा रहा मजदूरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुँची राहत एवं बचाव दल रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। ट्रक में 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार रुड़की से एक ट्रक नौगाँव आ रहा था। यमुनोत्री हाईवे पर ट्रक रिखाऊ खड्ड के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गया।हादसे में लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक में लगभग 12 लोग सवार थे। सूचना पर मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव दल ने खाई से निकालकर 4 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगाँव पहुँचा गया, जहां से उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया है,जबकी 4 घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगाँव में इलाज चल रहा है। वही 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।