एक शख्स ने ख़रीदी 52 हजार 841 रुपये की शराब

नई दिल्ली। बेंगलोर में एक शख्स ने 52 हजार 841 रुपये की शराब खरीदी और उसके बाद पर्ची सोशल मीडिया पर डाल दी। जिसके बाद आबकारी विभाग ने शराब बेचने वाले दुकान के खिलाफ तय पैमाने के खिलाफ एक शख्स को शराब बेचने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। दुकानदार ने इस मामले में सफाई दी कि 52 हज़ार की शराब आठ लोगों ने मिलकर खरीदा था और उन्होंने इसके लिए एक ही पर्ची बनवाई। आबकारी विभाग के अनुसार एक व्यक्ति को 2,6 लीटर शराब ही बेची जा सकती है। फिलहाल आबकारी विभाग सच्चाई की जानकारी जुटाने में लग गई है। दरअसल कई राज्यों में लोकडाउन के बाद शराब की दुकानें खोलने की इजाज़त मिली तो, पियक्कड़ों की लंबी कतारें दुकानों के बाहर लग गई। और जमकर शराब की खरीदारी की।हालांकि, कई राज्यों की सरकारों ने खरीदारी का पैमाना तय किया हुुआ है, और नियम अनुसार ही लोगों को शराब दी जा रही है। लेकिन कुछ स्थानों पर शराब के दुकानदार सरकारी आदेश का मखौल उड़ा रहे हैं और एक ही व्यक्ति को तय मानक से अधिक शराब बेच रहे हैं। कर्नाटक सरकार ने भी पैमाना तय किया था, लेकिन सरकार के आदेश का शराब दुकानदारों ने माखौल एक पर्ची ने उड़ा दिया। वनिला स्पीरिट जोन (vanilla spirit zone) से सोमवार को एक शख्स ने 52 हजार 841 रुपये की शराब खरीदी और इसकी पर्ची उसने सोशल मीडिया पर डाल दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इसके बाद बेंगलुरु आबकारी विभाग हरकत में आ गया और दुकान पर तय पैमाने से अधिक शराब देने के मामले में कार्रवाई कर दी। वहीं, दुकानदार की दलील है कि 52 हजार 841 रुपये की शराब को एक आदमी ने नहीं, बल्कि 8 शख्स ने खरीदा था। इन आठों ने पेमेंट एक कार्ड से किया और एक ही में बिल बनाया गया। फिलहाल, आबकारी विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।