सूटकेस में शव ले जाता पकड़ा

जनमंच टुडे/ हरिद्वार।
पिरान कलियर में युवती के शव को सुटकेस में रखकर ले जा रहे युवक को शक होने पर लोगों ने पकड़ा लिया और पुलिस को सौंप दिया। गुरुवार शाम पांच बजे पिरान कलियर स्थित एक गेस्ट में आकर दोनो रुके थे। घटनाक्रम के अनुसार ज्वालापुर के मोहला घोसियान निवासी गुलशेर व एक युवती ने बृहस्पतिवार को पिरान कलियर स्थित एक गेस्ट हाऊस में कमरा लिया था। रात करीब आठ बजे युवक एक बड़ा सुटकेस लेकर बाहर निकला तो गेस्ट हाऊस कर्मचारी को शक हुआ। उसने युवती के बारे में जानकारी ली तो युवक घबरा गया और सुटकेस लेकर भागने लगा। युवक को भागता देख गेस्ट हाउस कर्मचारी ने शोर मचा दिया। कर्मचारी के शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने युवक को पकड़ लिया। जब सुटकेस खोलकर देखा तो उसमें युवती का शव था। सुटकेस में युवती का शव देख कर वहां मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया। वहा मौजूद लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर युवती के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।