कोटद्वार में अतिक्रमण पर फिर गरजेगी बुलडोजर

जनमंच टुडे/ कोटद्वार।

कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग आतिक्रमणकारियों  के  अतिक्रमण से बेहद संकरी बनी हुई है। अतिक्रमणकारी आम जनमानस के लिए कई वर्षों से  बने हुए हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए कोटद्वार के समाजसेवी आरटीआइ कार्यकर्ता ने सूचना के अधिकार के तहत माँगी सूचना पर जनहित याचिका में हाई कोर्ट से खाली करवाने के लिए नगरनिगम को निर्देश दिए परन्तु जिद्दी अतिक्रमणकारियो ने सुप्रीम कोर्ट में स्टे लेकर मामला दबाने का प्रयास किया परन्तु समाजसेवी कार्यकर्ता ने भी धन-बल का रसूखदारों रखने वाले अतिक्रमणकारियो से निडर होकर सुप्रीम कोर्ट में में भी पीछा नहीं छोडा । ईमानदारी से जनता की लड़ाई लेने वाले समाजसेवी को अतिक्रमणकारियो ने कानूनी, धन-बल और बाहुबली का प्रयोग कर हटाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली । मार्च 2022 में चुनाव निपटते ही कोर्ट ने नगरनिगम प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए हैं । नगर आयुक्त कोटद्वार के एस नेगी ने बताया कि अतिक्रमणकारियो को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है । अतिक्रमण नहीं हटाने पर अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *