खाई में गिरा वाहन, दो की मौत

जनमंच टुडे/ नैनीताल।

नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लाक में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में छतौला गांव के  2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकी 4 घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लाक के छतौला गांव निवासी  सुरेश राम (34)  पुत्र बहादुरराम अपने बोलेरो वाहन  UK04TA/ 9858 से स्वजनों के साथ निर्माणाधीन घर को देखने जा रहे थे । वाहन  कुछ दूरी पर ही पहुंचा इसी दौरान वाहन  अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में  जा गिरा। दुघर्टना की सूचना पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरु किया और सड़क तक पहुंचाया और निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने सुरेश राम और उसकी चार वर्षीय भतीजी पीहू (4) पुत्री कपिलचंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में छतौला गांव निवासी शंकरराम, नीरज, कपिलचन्द्र, अदिति घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *