बेलगाम वाहन ने मारी बाइक को टक्कर , दो की मौत

जनमंच टुडे/ रुद्रपुर।

सितारगंज में शुक्रवार को बाइक सवार दो युवकों बेलगाम तेजरफ्तार वाहन ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को
किशनपुर निवासी राजू सिंह पुत्र चरण सिंह, ग्राम बिरिया भूड़ निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, गुरनाम सिंह के साथ बाइक से बहेड़ी जा रहे थे। जैसे ही वह किच्छा रोड पर आरके ढाबा के पास पहुँचे इससे दौरान पीछे से आ रही बेलगाम तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को  टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन सवार समेत वाहन फरार हो गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  हादसे में जान गंवाने वाले राजू और अंग्रेज सिंह आपस में दोस्त थे।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *