दो युवकों की गंगा में डूबकर मौत

जनमंच टुडे/ ऋषिकेश।
तपोवन स्थित नीम बीच पर नहाते समय गाजियाबाद के दो पर्यटक डूब गए। जल पुलिस ने तत्काल दोनों युवकों की सर्चिंग शुरू कर। कुछ दूरी पर दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के पहुंचने पर शवों का एम्स में पोस्टमार्टम किया जाएगा। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 बजे तपोवन स्थित नीम बीच पर गाजियाबाद, यूपी निवासी छह लोग घूमने के लिए पहुंचे। इस दौरान वे यहां पर गंगा में नहाने के उतर गए। नहाते समय अचानक उनमें से दो युवक गंगा के तेज बहाव में डूबने लगे। चीख पुकार मचने पर जल पुलिस ने तुरंत उनकी गंगा में सर्चिंग शुरू कर दी। जल पुलिस ने स्कूबा डाइबिंग कर एक घंटे में दोनों युवकों के पानी से बाहर निकाला। इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय में भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। युवकों की पहचान शुभम (25) पुत्र पदम सिंह, निवासी शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, गाजियाबाद और रजत खन्ना (21) पुत्र अनुल खन्ना, निवासी प्लाट नंबर 666, शालीमार गार्डन, गाजियाबाद, यूपी के रूप में हुई है।