8 मई से होगी रजिस्ट्री
डीएम देहरादून आशीष श्रीवास्तव के अनुसार ज़िले के विकासनगर, डोईवाला,रिषिकेश और देहरादून के सभी निबंधक दफ्तर में 8 मई से रजिस्ट्री होंगी। इसके लिए भारत सरकार की गाइड लाइन के अलावा राज्य की तरफ से जारी निर्देशों का पालन करना होगा। खासकर रजिस्ट्री के लिए खरीदार, बिक्रेता, दो गवाह, एक वकील समेत कुल 5 लोगों को अनुमति दी जाएगी। इस दौरान आधे आधे घण्टे के भीतर रजिस्ट्री होंगी। अधिकतम 10 रजिस्ट्री एक दिन में एक दफ्तर में होंगी। रजिस्ट्री से एक दिन पहले ऑनलाइन पंजीकरण और रजिस्ट्री के दस्तावेज भेजने होंगे। इस दौरान यदि कोई कमी होगी तो रजिस्टार ऑनलाइन कमी को सुधार को सूचित करेगा। इसके बाद ही रजिस्ट्री के लिए दफ्तर बुलाया जाएगा। दफ्तर में 15 मिनट पहले ही उपस्थित होना पड़ेगा।