पन्तनगर में आज से उतरेंगे फ्लाइट

जनमंच टुडे/ देहरादून।
आज से दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच इंडिगो एयर नॉनस्टाप फ्लाइट शुरू हो गई है यह उड़ान रोजाना चलेगी। फ्लाइट शुरू होने से अब पंतनगर-दिल्ली के बीच दूरी सिर्फ एक घंटे में पूरी की जा सकती है। इंडिगो एयरलाइंस ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लगभग डेढ़ माह पहले दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। प्राधिकरण व कंपनी के बीच सभी नियम व शर्तों पर सहमति के बाद अब यह हवाई सेवा आज से शुरू होने जा रही है। इसके लिए इंडिगो प्रबंधन ने फ्लाइट शेड्यूल जारी कर 15 दिन पूर्व टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी थी। इस फ्लाइट के प्रतिदिन चलने से जहां यात्रियों को राहत मिलेगी, वहीं कुमाऊं में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इंडिगो प्रबंधन ने शुरुआत में फ्लाइट की सीटों पर देहरादून के लिए 1550 और दिल्ली के लिए 2799 रुपये (सभी करों सहित) किराए तय किया गया है।