तेलंगाना में 29 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
हैदराबाद। तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री केसीआर ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जनता जरूरी वस्तुओं की खरीदारी शाम 6 बजे तक करे ले और उसके बाद घर मे ही रहे। 7 बजे के बाद पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति बाहर घूमता मिला, तो पुलिस द्वारा एक्शन लिया जाएगा। चंद्रशेखर राव ने कहा कि 15 मई तक रेड जोन में प्रतिबंध जारी रहेंगे। रेड जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को तेलंगाना के विकास के प्रतिनिधि मानते हैं। उनको तेलंगाना में काम मिल जाएगा, कई तरह के काम शुरू होने वाले है, जिनको रह कर काम करना है, वे रह सकते हैं, जो वापस जाना चाहते हैं जा सकते हैं।