नए के ‘चक्कर’ में पुराने को मार डाला

जनमंच टुडे/ देहरादून।
एक नाबालिग प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी की नए प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी और गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया। युवक के लापता होने पर युवक के घरवालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर घटना का 10 दिनों बाद खुलासा कर दिया। पुलिस ने नाबालिग प्रेमिका और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। देहरादून में प्रेम प्रसंग के चलते एक नाबालिग प्रेमिका ने पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए उसे नए प्रेमी के घर बुलाया और अपने नए आशिक के साथ मिलकर बेल्ट से उसकी हत्या कर दी नालापानी चौकी में मृतक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई तो मामला खुला। जानकारी अनुसार नालापानी रोड निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ बंटी( 27) का कंडोली निवासी एक नाबालिग के साथ प्रेम प्रसंग था। इस बीच उसकी नाबालिग प्रेमिका की पंकचर की दुकान लगाने वाले आकाश(22 ) से आंखे चार हो गई। इसके बाद वह नरेंद्र को इग्नोर करने लगी। इसके बाद उसने और उसके नए प्रेमी ने नरेंद्र को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसके बाद उसकी प्रेमिका ने उसे नए आशिक आकाश के घर पर बुलाया । प्रेमिका के कहने पर वह घर पहुंचा तो दोनों ने मिलकर बेल्ट से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद दोनों शव को बोरे में डालकर स्कूटी से 3 किमी दूर आमवाला के पास सरोडा के जंगल में ले गए और गड्ढा खोदकर दफना दिया । जब नरेंद्र घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला जिसके बाद पुलिस उसकी नाबालिग प्रेमिका तक पहुँच गई। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामला खुल गया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर युवक का शव बरामद कर लिया है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।