उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शुरू

जनमंच टुडे/ रामनगर ।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। और 19 अप्रैल तक चलेंगी। इस बार दो लाख 42 हजार 955 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 12वीं में संस्थागत 1,27,414 व व्यक्तिगत 2,371 कुल 1,29,785 परीक्षार्थी और इण्टरमीडिएट संस्थागत – 1,10,204 व्यक्तिगत 2,966 कुल- 1,13,170 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, द्वितीय पाली 2 से 5 बजे तक होगी। प्रदेश में कुल 1333 परीक्षा केन्द्र बनाये है। इनमें से 191 संवेदनशील, 18 अति संवेदनशील केन्द्र बनाये गये हैं। पौड़ी जिले में सबसे अधिक 165 और चंपावत में सबसे कम 40 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस प्रशासन नकल विहीन परीक्षा एवम शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए खास चौकसी कर रही है।