कार खाई में गिरी युवक की मौत, युवती घायल

जनमंच टुडे। नई टिहरी।
श्रीनगर से चिन्यालीसौड़ आ रही कार भल्डियाणा के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि युवती घायल हो गई। युवती को 108 से जिला अस्पताल बौराडी में भर्ती कराया गया है। कार सवार युवक और युवती पालीटेक्निक चिन्यालीसौड़ में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार संजय राणा (29) पुत्र हरि सिंह राणा निवासी गंगोरी उत्तरकाशी और सावित्री राणा (29) पुत्री भरत सिंह राणा निवासी बड़ेथी जिला उत्तरकाशी श्रीनगर से चिन्यालीसौड़ आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार भल्डियाणा के पास अनियंत्रित होकर करीब 80 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और दोनों को खाई से निकालकर सड़क तक लाए। हादसे में कर चला रहे संजय राणा की मौत हो गई, जबकी युवती को अस्पताल भेजा गया है।