बारिश के साथ ओलो की ‘बरसात’

देहरादून। बुधवार देर सायं को मौसम ने अचानक करवट ली और बादलों की तेज गर्जनाओं के बीच तेज़ बारिश के साथ ओले गिरे।  ओलावृष्टि  से आम, लीची के साथ ही  गेहूं, जौ, मटर, धनिया,प्याज, लहसुन, भिंडी, टमाटर, मिर्च, बिन्स, लौकी, कद्दू,,करेला आदि की फसल पर बुरा असर पड़ा है। ओलावृष्टि से  बागवानी को भारी नुकसान पहुँचा है। ओलावृष्टि से आम, लीची, पोलम, खुबानी, चुल्लू, आड़ू, संतरा, अखरोट आदि की बागवानी को भी बारी नुकान पहुँचा है। ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। फसल  को नुकसान पहुँचने से किसानों की परेशानी बढ़  गई है। वहीं बारिश से देहरादून का मौसम सुहाना हो गया है। जानकारों के अनुसार दशकों बाद मई में ओले गिरे। दिनभर मौसम साफ रहा और चटक धूप खिली रही, सायं को मौसम ने अचानक करवट ली और तेज़ बारिश के साथ ओले गिरने शुरू हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *