6 वर्षीय मासूम की डूबने से मौत

जनमंच टुडे/बागेश्वर।
रविवार को पिकनिक मनाने सरयू नदी किनारे पिकनिक मनाने गई एक परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई। सरयू नदी में नहाते समय 6 वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आज रविवार को बागेश्वर जिले की सरयू नदी किनारे मूल रूप से बरेली व हाल कत्यूर बाजार निवासी चंद्रपाल शर्मा अपने परिवार के साथ सरयू आए हुए थे। इस दौरान ब्रह्मकपाली पत्थर के पास उनकी 6 वर्षीय पुत्री कल्पी डूब गई। परिवार को बच्ची के डूबने की भनक तक नहीं लगी। बाद में जब परिवार वालों ने उसे खोजबीन की तो तब बच्चे के डूबने का पता चला। आनन-फानन में परिजन बच्ची को जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।