माध्यमिक स्कूलों के लिए शैक्षिक कैलेंडर जारी
जनमंच टुडे/ देहरादून।
राज्य में माध्यमिक विद्यालयों के लिए शैक्षिक वर्ष 2022 23 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है, जिसके तहत माध्यमिक ग्रीष्मकालीन विद्यालयों में 27 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी। वही 1 जनवरी 2023 से 13 जनवरी 2023 तक शीतकालीन छुट्टियां रहेगी। वही शीतकालीन विद्यालयों में 20 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा, जबकि 26 दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।शिक्षा निदेशक आरके कुमार के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में जुलाई-अगस्त में जहां पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा । शैक्षणिक कैलेंडर में अप्रैल के अंतिम सप्ताह से प्रवेश उत्सव शुरू होगा जिसके तहत विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश दिलाने का अभियान शुरू किया जाएगा।