नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए पौधरोपण जरूरी

जनमंच टुडे/ बागेश्वर।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम चलाया है। इसका उद्देश्य गंगा और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाया है। डीएम ने कहा कि जिन गंगा समितियों का गठन किया गया है, वह नदियों को प्रदूषित करने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। गंगा व उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने, उन्हें पुर्नजीवित करने के लिए जागरूकता अभियान चलेगा जिसके अंतर्गत गंगा रैलियां, पौधारोपण, नुक्कड़ नाटक आदि होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नदियों के कैचमेंट एरिया पर पौधारोपण किया जा रहा है इससे नदियों में वर्ष भर पर्याप्त पानी बना रहेंगा।