दिनदहाड़े बैंक में डकैती

जनमंच टुडे।रुद्रपुर।
ऊधमसिंहनगर जिले में अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रहा। अपराधी बेख़ौफ़ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। खटीमा में बेखौफ लुटेरों ने हथियार के बल पर दिन दहाड़े बैंक को लूट लिया और लगभग पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार को खटीमा के झनकट स्थित बैंक आफ बड़ौदा में कर्मचारी काम पर लगे हुए थे। शाम को लगभग 4 बजकर 35 मिनट पर बैंक स्टाफ अपने आंकडों का मिलान कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक बैंक के अन्दर घुसे और एक युवक ने अपने पास रखी बंदूक निकाल ली वही दूसरे ने चाकू निकाल लिया। दोनों ने हथियारों के दम पर बैंक मे मैनेजर और ज्वांइन बैंक मैनेजर समेत बैक के अन्य स्टाफ को बंधक बनाकर लाॅकर रूम मे बंद कर दिया। साथ ही सबक फोन ले लिए। इसके बाद लूटेरे कैश काउंटर पर रखे 4 लाख 83 हजार 10 रुपये लेकर फरार हो गये। इसी बीच ज्वांइन मैनेजर मेहता के पास एक और फोन था जिसे लूटेरें देख नही पाये थे। मेहता ने उस मोबाइल से बैंक के भवन स्वामी राजेन्दर जेठी को मामले की सूचना दी। उन्होंने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ भूपेंन्द्र सिंह भण्डारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को दी। पुलिस टीम ने लाॅकर रूम तोड़ा और बैक स्टाफ को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा व एसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट मौके पर पहुच और घटना का निरीक्षण किया। बैंक मैनेजर कुशुमलता ने बताया कि बैंक मे चार स्टाफ के अलावा एक और कर्मचारी संजय है जो अनियमित है। डेलीवेज पर काम करता है। घटना के समय वह बाजार गया था। उन्होने बताया कि बैंक मे फर्नीचर, लाइट फिटिंग आदि का कार्य चल रहा था। जिसके लिए तीन-चार मजदूर लगे हुए थे। पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो 2 अप्रैल तक की ही रिकाडिग पाई गई। वही जांच मे पता चला कि बैंक मे गार्ड भी नही है। मामले को लेकर सीओं भूपेन्द्र भण्डारी ने कहा कि बैंक लूट की घटना को पुलिस सभी कोणो से जांच कर रही है।