वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत

जनमंच टुडे/ थत्यूड़।
गत देर रात को एक वाहन खाई में गिरने से तीन की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार गत रात एक वाहन UK07CA2711विकास नगर से बेल गांव आ रही थी। इसी दौरान परोगी कांडी मोटर मार्ग पर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में तीन की मौत हो गई जब कि दो लोग घायल हो गए। हादसे में गोविंद सिंह खत्री(48) पुत्र स्व. भगत सिंह खत्री, ग्राम बेल, राजेश(32) पुत्र सरफ सिंह, ग्राम सड़ब तल्ला । कुंवर सिंह (68) पुत्र देव सिंह ग्राम बेल जौनपुर टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकी
बलवीर सिंह रावत, ग्राम सड़ब मल्ला, चालक मनोज राणा पुत्र बलदेव सिंह राणा, ग्राम सड़ब तल्ला जौनपुर टिहरी घायल हो गए हैं।