साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के छात्रों ने दिखाया दमखम

जनमंच टुडे/ देहरादून।

साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स की ओर से आयोजित स्पोर्ट्स वीक के अंतर्गत तीन दिवसीय Annual outdoor sports week 2022 का बुधवार को फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, खो-खो खेलों के फाइनल मैचों के साथ समापन हो गया। ओवरऑल विनर का प्रथम पुरस्कार फिजियोथेरपी डिपार्टमेंट, द्वितीय ऐग्रो साईंस व तृतीय मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के नाम रहा। बुधवार को रायपुर रोड स्थित Ordnance Factory ground में Annual outdoor sports week के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक राजपुर खजान दास ने खेलों के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन व ओर्गैनाइज़िंग कमेटी को शुभकामनाएं दी।

उन्होने विजयी टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। उन्होने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने व खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए वह हमेशा तत्पर हैं।
Sai group of institutions के चेयरपर्सन हरीश अरोड़ा ने विजयी टीमो व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अन्य टीमों को अगले साल होने वाली प्रतिस्पर्धाओं के लिए प्रेरित किया। वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा ने कहा कि बीते दो वर्षों से covid 19 की वजह से स्पोर्ट्स वीक का आयोजन नही हो पाया था लिहाज़ा इस वर्ष छात्रों में खेलों के प्रति जबर्दस्त जोश देखने को मिला। स्पोर्ट्स वीक के समापन के दौरान प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा, डायरेक्टर एकेडमिक्स जीबी सेबेस्टियन, लाइब्रेरी ऑफिसर आरके सूद, ऋतिका डिमरी, सुनीता पँवार, डॉ मनीष झा, श्रुति अग्रवाल, सुबोध बुड़ाकोटी, डॉ संजीत कुमार, अंकित बलूनी, गोपाल, प्रियंका शर्मा, मधुसूदन नौटियाल, जितेन्द्र, डॉ आरती रौथान, अनामिका, ज्योति जुयाल, मेघा मिश्रा, मेघा ओबेरॉय, सोनम, नितीशा, दिलप्रीत कौर, हर्षदीप कौर, माया, पवन राणा सहित बड़ी संख्या में कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *