चीन सीमा तक पहुँची सड़क
नई दिल्ली । शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन लोकार्पण किया। पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर आयोजित ई लोकार्पण कार्यक्रम में बीआरओ के उच्च अधिकारी भी मौजूद । तवाघाट से लिपुलेख सीमा तक 95 किमी सड़क सामरिक नजरिये से महत्वपूर्ण इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी 2008 में बीआरओ को दी गई थी। विषम भोगौलिक परिस्थितियों के चलते बीआरओ को सड़क की कटिंग करने में 12 साल का समय लग गया। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सड़क निर्माण को लेकर बीआरओ को बधाई दी। वहीं जिला प्रशासन और बीआरओ के अधिकारियों ने नैनी सैनी एयरपोर्ट से सेना और अर्ध सैनिक बलों के वाहन लिपुलेख के लिए रवाना किये। सिविल वाहनों को भी कुछ दिनों बाद सड़क में संचालन की अनुमति मिल जाएगी। चीन सीमा को जोड़ने वाली वाली इस सड़क के बनने से कैलाश मानसरोवर यात्रा और छोटा कैलाश की यात्रा आसान होगी। साथ ही माइग्रेशन करने वाले सीमांत के हजारों परिवारों को भी बड़ी राहत मिलेगी।