वाहन हादसों में तीन की मौत
जनमंच टुडे/ चम्पावत।
पूर्णागिरि मार्ग पर सवारियों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार दो लोगों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन पलट गया, जिसमे वाहन सवार 10 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार टनकपुर में शनिवार को पूर्णागिरी मार्ग पर लोहे पुल के पास सवारियों से भरे बेलगाम मैक्स वाहन ने अपनी स्कूटी के साथ खड़े दो युवकों को रौंद दिया। । हादसे में बोहरागोठ निवासी कृष्ण कुमार और विक्की सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद मैक्स पलट गयी जिससे उसमें सवार दस लोग घायल हो गये। जिनमें तीन गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों को हायर सेंटर भेजा गया है। वहीं चकराता के पास एक बाइक सवार दम्पति बाइक समेत गहरी खाई में जा गिरे हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई।