दो बच्चों केE डूबकर मौत

जनमंच टुडे/ रुद्रपुर।

जसपुर कुंडा थाना क्षेत्र इलाके में दो बच्चों की नहाते समय नहर में डूबकर मौत हो गई।  दोनों 10वीं कक्षा  में पढ़ते थे।  एक की शिनाख्त यूपी के बिजनौर जिले के थाना रेहड़ के रानीनांगल गांव का रहने वाला था, जबकि दूसरा बच्चा जसपुर के ग्राम बढ़ियोवालों का रहने वाला था। पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने शवों को नहर से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि बढियोवाला गांव का रहने वाले 16 साल का लवप्रीत अपने दोस्त लवजीत (18) के साथ जसपुर के मारिया स्कूल में अपनी एडमिट कार्ड लेने गए था. दोनों दसवीं क्लास के छात्र थे। पुलिस के मुताबिक एडमिट कार्ड लेने के बाद दोनों नहर में नहाने चले गए थे. इस दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वे नहर में डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन कुछ देर में दोनों आंखों से ओझल हो गए. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी.
परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों की खोजबीन की. कुछ ही देर पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मौत नदी में डूबने से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *