तेज रफ्तार बाइक सवार ने ली महिला की जान

जनमंच टुडे/ कोटद्वार।
कोटद्वार में बेलगाम तेजरफ्तार बाइक सवार ने एक महिला को टक्कर मार दी। महिला को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के जानकारी के अनुसार कोटद्वार के मानपुर निवासी ऊषा नेगी(57) अपने पोते के साथ घर से बाजार जाने के लिए निकली। उनका पोता और वह मानपुर में सड़क पार कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने सड़क पार किया उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक सवार के टक्कर से महिला दूर जा गिरी। हादसे में उनका पोता बाल, बाल बच गया। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार का असन्तुलन बिगड़ा, लेकिन वह तुरत सम्भलकर तेज रफ्तार से मौके से भाग गया। घटना की पूरडि बारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में दिख रहा है कि महिला अपने पोते के साथ सड़क पार कर लेती है और सड़क के दूसरे छोर सड़क किनारे पर पहुंच जाती है, इसी दौरान बाइक सवार सड़क किनारे पहुंची महिला को जबरदस्त टक्कर मार देता है और वह दूर जाकर गिरती हैं। महिला को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार का बैंलेस बिगड़ता है. लेकिन इसके बाद सम्भलते ही वह मौके से फरार हो जाता है।वहां से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना को दी। पुलिस ने महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस बाइक सवार की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है