श्रमिकों के अकाउंट में 15 दिनों में पहुँचेगी धनराशि

श्रम मंत्री से मिले अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार
देहरादून। प्रदेश कांग्रेास कमेटी के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार ने प्रदेश के श्रम मंत्री डा. हरक सिंह रावत से उनके आवास में भेंट करते हुए श्रमिकों के खातों में पांच पांच हजार रूपये भेजने का आग्रह करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर श्रम मंत्री ने कहा है कि आगामी 15 दिनों में श्रमिकों के खातों में यह राशि भेज दी जायेगी।
यहां प्रदेश कांग्रेास कमेटी के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार ने प्रदेश के श्रम मंत्री डा. हरक सिंह रावत से उनके आवास में भेंट करते हुए उन्हें श्रमिकों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर राजकुमार ने ज्ञापन में कहा है कि कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी के चलते हुए लाॅकडाउन की वजह से सभी श्रमिक अपनी नौकरी, मजदूरी पर नहीं जा पा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि जिससे उनको व उनके परिवार को अर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकार ने मजदूरों के खातों में पांच पांच हजार रूपये भेजने की बात कही थी लेकिन अभी तक कई मजदूरों के खातों में यह राशि नहीं पहंुच पाई है ओर प्रदेश का श्रमिक एक वक्त की रोटी खाने व अपने परिवार का पालन पोषण करने में मजबूर है । उन्होंने कहा कि जब से सुबह 7 बजे से सांय 4 बजे तक का लाॅकडाउन खुला है । श्रमिक इधर उधर भटक रहा है पर उसे कोई काम नहीं मिल रहा है । उन्होंने कहा कि लगभग फैक्ट्रीयां भी बन्द है । उन्होंने कहा कि श्रम मंत्री के रूप में प्रदेश में लगभग 35 हजार श्रमिकों को उनके खाते में पांच पांच हजार रूपये डालने की घोषणा की थी जो अभी तक उन सभी के खातों में नहीं पहुँची है। उन्होंने कहा कि श्रमिक रोजाना बैंकों के चक्कर काट रहा है और इसी के साथ जिन महिलाओं एवं श्रमिकों को कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया गया था और उन लोगों के प्रमाण पत्र व उनके प्रशिक्षण का मानदेय नहीं मिल पाया है और लोगों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर जिन मजदूरों के परिवार में शादी व अन्य समारोह रहे और अन्य आयोजनों में होने के कारण उनके खातों में भी यह धनराशि नहीं पहुँच पाई है । इस अवसर पर श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि पन्द्रह दिनों के भीतर सभी के खातों में धनराशि भेज दी जायेगी।