उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी का निधन

जनमंच टुडे/ काशीपुर।

छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी  जसवीर सिंह की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई है। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते उन्होंने  काशीपुर के रामनगर रोड पर अपने निवास पर रिवाल्वर से  खुद को गोली मार ली थी। खून से लथपथ जसवीर को परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था।  जिसके बाद डाक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जसवीर इन दिनों रुद्रपुर चेक पोस्ट पर परिवहन कर अधिकारी के रूप में कार्यरत है। लगभग 2 वर्ष पूर्व पदोन्नति के बाद उसका काशीपुर से उधम सिंह नगर उप संभाग में रुद्रपुर के लिए तबादला किया गया था। उन्होंने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस पूरे मामले की बारीकी से तफ्तीश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *