कल तय होगा कब खुलेंगे मदमहेश्वर और तुंगनाथ के कपाट

लक्ष्मण सिंह नेगी।
जनमंच टुडे/ ऊखीमठ। पंच केदार में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने और चल विग्रह उत्सव डोलियों के शीतकालीन गद्दी स्थलों से हिमालय रवाना होने की तिथि कल वैशाखी पर शीतकालीन गद्दी स्थलों में पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जायेगी, ऊखीमठ में लगभग 100 वर्षों बाद भक्तों को भगवन बूढा़ मदमहेश्वर के नव निर्मित पुष्पक विमान के दर्शन होगें।
जानकारी देते हुए मन्दिर समिति अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि पंच केदार में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोलने और चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से कैलाश रवाना होने की तिथि कल वैशाखी पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में पंचाग गणना के अनुसार विद्वान आचार्यों, मन्दिर समिति के अधिकारियों और हक – हकूधारियो की मौजूदगी में घोषित की जायेगी। उन्होंने बताया कि कल वैशाखी पर लगभग सौ वर्षों बाद भक्तों को भगवान बूढा़ मदमहेश्वर के नव निर्मित पुष्पक विमान के दर्शन होगें। बताया कि भगवान बूढा़ मदमहेश्वर के पुष्पक का निर्माण आज से लगभग सौ वर्ष पूर्व तत्कालीन रावल नीलकंठ महाराज की प्रेरणा से हुआ था तथा सौ वर्ष की अवधि गुजर जाने के बाद वर्तमान प्रधान पुजारी डा केदार लिंग के सहयोग से भगवान बूढा़ मदमहेश्वर के नये पुष्पक विमान का निर्माण किया गया है, इसलिए वैशाखी पर स्थानीय श्रद्धालु भगवान बूढा़ मदमहेश्वर के नव निर्माण पुष्पक विमान के दर्शन करेगें। वही दूसरी ओर जानकारी देते हुए तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि पंच केदारो में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने तथा चल विग्रह उत्सव डोली के मक्कूमठ से कैलाश रवाना होने की तिथि कल वैशाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में पंचाग गणना के अनुसार विद्वान आचार्यों, मन्दिर समिति के अधिकारियों व हक – हकूधारियो की मौजूदगी में घोषित की जायेगी।
- कल केदारनाथ रवाना होगा मन्दिर समिति का 14 सदस्यीय दल।
श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति का 14 सदस्यीय दल एडवास दल कल ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगा तथा दल आगामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा व्यवसथाओ में जुट जायेगा । मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार कल ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होने वाले एडवास दल में सहायक अभियन्ता 1, फार्मसिस्ट 1, भण्डार प्रभारी 1, अवर अभियन्ता 1, वर्क सुपरवाइजर 1, विधुतकर्मी 3, स्वयं सेवक 5 तथा सफाई कर्मचारी 1 शामिल है। एडवास दल केदारनाथ धाम पहुंचकर आगामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं में जुट जायेगा।