अतिक्रमण मुक्त होगी रेलवे की जमीन

जनमंच टुडे/ हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में रेलवे के अधिकारी एवं जिला प्रशासन के साथ रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर आज डीएम कैंप कार्यालय हल्द्वानी में प्रशासन और रेलवे के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें रेलवे के अतिक्रमण को हटाने पर अधिकारियों के बीच चर्चा हुई। चर्चा के बाद मीडिया से बात करते हुए डीएम धीराज गर्बयाल ने कहा कि रेलवे की जमीन पर 4500 अतिक्रमण हैऔर कहा कि रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे तिथि निर्धारित करेगी। ताकि अतिक्रमण हटाने के लिए व्यवस्था की तैयारी की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा प्रशासन शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास व अतिक्रमण हटाने से पूर्व क्षेत्र मे प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को सूचित किया जायेगा ताकि अतिक्रमण शान्तिपूर्वक हट सके।