कोरोना की चौथी लहर को लेकर एडवाइजरी जारी

जनमंच टुडे/ डेस्क।
कोरोना का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। कोरोना की चौथी लहर विदेशों में घातक सिद्ध हो रही है।मुंबई और गुजरात में कोरोना के XE वेरिएंट के मामले आने के बाद केंद्र सरकार कोरोना को लेकर एक बार फिर से सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार ने पांच राज्यों को अलग से एडवाइजरी जारी कर उन्हें सतर्कता बरतने को कहा है। इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी कोरोना के XE वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। गौरतलब है कि कई यूरोपीय देशों और एशियाई देशों में ओमीक्रोन के सब वेरिएंट से तबाही मची हुई है। जानकारी के मुताबिक XE वेरिएंट ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.1 और BA.2 के मुकाबले 10 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है। XE ओमीक्रोन के दोनों सब-वेरिएंट का हाइब्रिड है। शुरूआती रिसर्च के मुताबिक, जांच के दौरान XE वेरिएंट की पहचान करना काफी मुश्किल होता है। अब तक कोविड के तीन हाइब्रिड या रिकॉम्बिनेंट स्ट्रेन का पता चला है, जिसमें से पहला- XD, दूसरा- XF और तीसरा- XE है। इनमें से पहले और दूसरे वेरिएंट डेल्टा और ओमीक्रोन के कॉम्बिनेशन से पैदा हुए हैं, जबकि तीसरा ओमीक्रोन सबवेरिएंट का हाइब्रिड स्ट्रेन है।
- XE वेरिएंट के लक्षण
XE variant ओमीक्रोन के दो वेरिएंट से मिलकर बना है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसके लक्षण भी ओमीक्रोन वेरिएंट से मिलते-जुलते हो सकते हैं। XE वेरिएंट में थकान, चक्कर आना, सिर दर्द, गले में खराश, बुखार, बदन दर्द, नाक बहना और डायरिया के लक्षण महसूस हो सकते हैं। इसके अलावा XE से संक्रमित मरीजों को भी कोरोना की तरह सूंघने और स्वाद में कमी महसूस हो सकती है।